नहीं रहे ऋषि कपूर जी कैंसर के कारन निधन बॉलीवुड और देश सदमे में
आपको पता होगा की 29 अप्रैल को एक महान बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान का निधन हो गया जिसके कारन पूरा बॉलीवुड सदमे मे आ गया साथ ही साथ पूरा देश भी काफी भावुक हो गया था इसी के साथ सारे बॉलीवुड और पोलिटिकल पार्टिया भी अपना दुःख जाहिर किया !
वही आज 30 अप्रैल की सुबह एक और महान अभिनेता 67 साल की उम्र मे निधन हो गए इरफान खान के निधन के अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे की एक और महान अभीनेता अब हमारे बिच नहीं रहे जिसके कारन पूरा बॉलीवुड और फैंस बहोत ही दुखी है !
वही ऋषि कपूर की एक आखरी वीडियो सामने आया है जिसे देख कर बॉलीवुड और फैंस का दिल भर आया इसमें एक अस्पताल के कर्मचारी एक गाना गा कर सुना रहे थे और ऋषि कपूर जी उन्हें आशीर्वाद दे रहे थे उन्होंने कहा की मेहनत करो, सोहरत नाम आता है मेहनत के बाद जिसे देख कर लोग बहोत भावुक हो रहे है !
#RishiKapoor के आखिरी VIDEO में से एक जिसे देखकर दिल भर आएगा#RIPRishiKapoor @chintskap https://t.co/WsggYq1X37
— Zee News (@ZeeNews) April 30, 2020
वही पीएम मोदी जी ने भी अपना दुःख जाहिर करते हुए कहा की बहुमुखी, प्रिये और जीवंत थे ऋषि कपूर वो प्रतिभा का पावर हाउस थे वह फिल्मो और भारत के प्रगति के प्रति भावुक थे मे हमेसा सोशल मीडिया पर भी अपनी बात चित को याद करूँगा !
Multifaceted, endearing and lively…this was Rishi Kapoor Ji. He was a powerhouse of talent. I will always recall our interactions, even on social media. He was passionate about films and India’s progress. Anguished by his demise. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2020
वही सलमान खान ने भी अपना दुःख जाहिर किया है उन्होंने कहा की भगवन आपकी आत्मा को शांति दे और कहा सुना माफ करे !
Rest in peace chintu sirrr, kaha suna maaf , strength , peace n light to family n friends…
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 30, 2020
धर्मेन्द्र देओल ने भी दुःख जाहिर करते हुए लिखे सदमे पे सदमा ऋषि भी चला गया वह कैंसर से एक बहादुर की तरह लड़े !
सदमे के बाद सदमा, रिशी भी चला गया ..He fought a brave battle against cancer.
He was like son to me.I am extremely sad and shattered.Pray for his family ??#RishiKapoor pic.twitter.com/jKCD8sYioC— Dharmendra Deol (@aapkadharam) April 30, 2020
सारे बॉलीवुड और देश अपनी अपनी तरह से दुःख जाहिर किया !