पबजी मोबाइल की हो सकती है भारत में दोबारा वापसी ?
सारे पबजी लवर्स के लिए गुड न्यूज़ है , दोस्तों आपको तो पता ही होगा की भारत ने हाल ही में पबजी समेत 118 चीनी एप्प को बेन कर दिया था !
अब पब जी वालो के लिए अछि खबर निकल कर सामने आरही है , आपको बता दे की पब जी का जल्द ही भारत में वापसी हो सकती है , आपको बता दे की जिस कंपनी ने पुबजी गेम बनाई थी वो दक्षिण कोरिया की कंपनी है , और जिसका नाम ब्लोहोल है ( bluehole) और ब्लूहोल कंपनी ने चीन की कंपनी टेनसेंट गेम्स से अपना फ्रैंचाइज़ी वापस ले लिया है , ब्लूहोल ने भारत में पुबजी की फ्रैंचाइज़ी टेनसेंट गेम्स
और पुबजी कारपोरेशन ने अब ये फैसला लिया है की भारत में वो खुद ही इस गेम के सरे जिम्मेदारी को देखेगा , और कंपनी के इस फैसले के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की पबजी की वापस भारत में एंट्री हो सकती है , कंपनी का इस के बारे में कहना है की इस पुरे मामले के बारे में वो जानते है और गेम पर लगाए गए बैन के कारणों की जाँच कर रहे है , और कंपनी ने कहा की पबजी मोबाइल का कण्ट्रोल अब टेनसेंट गेम के हाथ में नहीं रहेगा और भारत में इस गेम की पूरी जिम्मेदारी पुबजी कारपोरेशन पर रहेगी पुबजी ने कहा की हमने भारत के लिए टेनसेंट से अपना एग्रीमेंट ख़तम कर लिया है।
पुबजी ने अपने बयान में कहा की पबजी कारपोरेशन भारत सरकार के द्वारा उठाये गए कदम को समझता है और उसका सम्मान भी करता है,
और यूज़र्स का डाटा सुरक्षित रखना कंपनी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है , और कंपनी भारत सरकार के साथ मिल कर इस गेम को दोबारा सुरु करना चाहती है कंपनी का कहना है की वे इस गेम को भारत सरकार के नियमो पर ही चलाएगी,