पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आर्थिक पैकेज की घोसना पर विपक्ष ने साधा निशाना ?
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आर्थिक पैकेज की घोसना पर विपक्ष ने साधा निशाना ?
विपक्ष सरकार को घेरने का पुरजोर कोसिस कर रही है आर्थिक पैकेज से पहने विपक्ष सरकार को ये कह रही थी की सरकार देश के जीडीपी के 5 से 6 % का आर्थिक पैकेज देने की घोसना करे
वही जब 12 मई को पीएम मोदी जी 20 लाख करोड़ राहत पैकेज की घोसना की है जो की देश के अर्थवयवस्था का लगभग 10 % है !
इसपर विपक्छ ने सरकार को घेरने की कोसिस कर रहे है विपक्ष का ये कहना है की इतनी बड़ी राशि लाएंगे कहा से
वही रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा की आपने सम्बोधन से मीडिया को ख़बर बनाने को “हेडलाइन” तो दे दी पर देश को “मदद की हेल्पलाइन” का इंतज़ार है।
वादे से हक़ीक़त तक का सफ़र पूरा होने का इंतज़ार रहेगा।
1/2
मा. मोदी जी,आपने सम्बोधन से मीडिया को ख़बर बनाने को “हेडलाइन” तो दे दी पर देश को “मदद की हेल्पलाइन” का इंतज़ार है।
वादे से हक़ीक़त तक का सफ़र पूरा होने का इंतज़ार रहेगा।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 12, 2020
वही फिल्म स्टार परेश रावल जी ने ट्वीट किया है की हमेशा पीएम नरेंद्र मोदी जी मे विस्वास रखे वे रास्ता खोज लेंगे या बना लेंगे !
Always have Faith in @narendramodi . He will find way or Make one .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 12, 2020
वही फिल्म स्टार अनुपम खेर जी ने भी ट्वीट किया है की जब भारत के प्रधानमंत्री
बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है।130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी।वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद! जयहो !
जब भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है।130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी।वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद!?#जयहो ???
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 12, 2020