जाने लोकडाउन के बीच पटना से पलायन को मजबूर क्यों हुआ हिन्दू परिवार
बिहार के पटना से एक दील दहला देने वाली खबर सामने आयी है, ये घटना 20 अप्रैल की है !
जब लोकडाउन के बीच सनी गुप्ता की गोली मर कर हत्या कर दी गयी, बताया जा रहा है की हत्या का आरोपी जब लोकडाउन तोड़ करसड़को पर खुले मे घूम रहे थेतब लोकडाउन का पालन कराने एन सी सी कैडेट्स ने इन्हे रोकने की कोसिस की तो ये भाग कर सनी गुप्ता के घर मे जा कर जबरन चुप गए जब सनी गुप्ता के परिवार ने इनका विरोध किया और इन्हे घर से बहार जाने के लिए कहा गया तो ये सनी गुप्ताऔर उनके परिवार से झगड़ा करने लगे और बाहर निकलते ही फायरिंग सुरु कर दी इसी फायरिंग मे 27 साल के सनी गुप्ता की गोली लगने सेमौत हो गयी !
इस घटना के कुल 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इस घटना के मुख्य आरोपी का नाम चाँद मोहम्मद है, और ऐसा कहा जा रहा है जो मुख्य आरोपी चाँद मोहम्मद है उनका पहले भी अपराधी रिकॉर्ड रहा है वो आर्म्स एक्ट में जेल जा चूका है !इसके बाद सनी गुप्ता की परिवार वालो की मुसिब्बत और बढ़ गयी क्युकी ये इलाका मुस्लिम बहुल इलाका है, परिवार वालो को अपनी सुरक्षाकी चिंता होने लगी और ऐसा डर उनको था की परिवार इस जगह रहना ही नहीं चाहता इसलिए उन्होंने अपने घर को बेच कर कही और जानाचाहते है , ऐसा डर इसलिए है की पहले सनी गुप्ता की हत्या हुई और फिर सव यात्रा मे जब सव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा थातो सव यात्रा पर पथराव किया गया, जब पथराव किया जा रहा था तब पुलिस और सव यात्रा मे उपस्थित लोग हाथ जोड़ रहे थे उनको ऐसा करने से मना कर रहे थे,
हालत ये हुआ की उल्टा पुलिस ने सनी गुप्ता के परिवार पर सव यात्रा को ले जाने पर उनके परिवार के कुल 16 लोगो पर लोकडाउन के उलंघन का मामला दर्ज किया गया ! परिवार वालो का कहना है की सनी गुप्ता के हत्या के बाद उल्टा केस हमपर किया जा रहा है अगर ऐसाहुआ तो हम आत्महत्या कर लेंगे, इस मामला को मामूली खबर बता कर दबाया जा रहा था,
सनी गुप्ता के पिता का कहना है की हम यहां पर सुरक्षित नहीं है वो वहा से पलायन करना चाहते है, और उनका ये भी कहना है की यहाँ पे औरजो कुछ हिन्दू परिवार है वो पलायन करने की कोसिस कर रहे है, उनके परिवार का कहना है की मेरे बेटे को इंसाफ मिलना चाहिए