पिछले 24 घंटे में जम्मू कश्मीर में 9 आतंकवादी मारे गए !
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के पिंजूरा सेक्टर में आज सुबह 4 आतंकवादियों को मार गिराया गया है ! ऐसा बताया जा रहा था की शोपियां के पिंजूरा में सेना को 3 से 4 आतंकवादी की छुपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद देर रात सेना ने ऑपरेशन चलाया और इलाके को चारो तरफ से घेरने के बाद सर्च ओप्रशन जारी किया जिसके बाद आतंकवादियों ने सेना पर फायरिंग चालू कर दिया ! जवाबी कारवाही करते हुए सेना ने 4 आतंवादियो को ढेर कर दिया !
Four terrorists were killed in the Pinjura village in South #Kashmir's #Shopian district on Monday morning, officials said. With this, the total number of terrorists killed in two encounters in the past two days rose to nine.#JammuAndKashmir
(Representational Image) pic.twitter.com/vIykNsz5Bq
— IANS Tweets (@ians_india) June 8, 2020
आपको बता दे की जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 2 मुठभेड़ हुए है जिसमे 9 आतंकवादी मारे गए है ! ये मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के शोपियां में हुआ था जिसमे कल (रविवार ) को 5 आतंकवादी की मारे जाने की खबर है जिसमे 2 टॉप कमांडर थे !
ये सारे आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन के थे और आज सुबह 4 आतंकवादी की मारे जाने की खबर है ! और अभी बताया जा रहा है की आतंकवादियों से मुठभेड़ ख़तम हो गयी है ! ये सेना की बड़ी कामयाबी है ऐसा बताया जा रहा है की ये चारो आतंकवादी भी हिज्बुल मुजाहिदीन के ही आतंकवादी थे ! इन आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किये गए है।