बिहार में 14 और कोरोना के नए मरीज मिले , इसी के साथ बिहार में आंकड़ा बढ़कर 321
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार से सामने आ रही है. जहां स्वास्थ्य विभाग ने 14 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 321 पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव के अनुसार बिहार के विभिन्न जिलों से कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि हो रही है है.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पटना के नौबतपुर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जबकि औरंगाबाद के पवई और जम्होर से पांच नये पोसिटिव सामने आए हैं. वहीं भोजपुर जिले के गौसगंज, बिहियां और नाला रोड इलाके से सात नये पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
#BiharFightsCorona 3rd update of the day.14 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 321. details are as below.we are ascertaining their infection trail. pic.twitter.com/fSG6zvgrtT
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 27, 2020